इक इंतज़ार सा था अब नज़र में वो भी नहीं
सफर में मरने की फुर्सत थी घर में वो भी नहीं
ज़रा मलाल की ज़ुल्मत को टालने के लिए
कई ख़याल थे अब तो असर में वो भी नहीं
[malaal = sorrow/anguish; zulmat = darkness; asar = effect]
जो संग -ओ -खार थे मेरी ही गर्दिशों तक थे
मैं रह -गुज़र में नहीं रह -गुज़र में वो भी नहीं
[sang = stone; Khaar = thorn]
थे चश्म -ऐ -बाम नगर में अजब तुलू के रंग
वो इक निशात -ऐ -सहर था सहर में वो भी नहीं
[tuluu = dawn; nishaat-e-subah = happiness of dawn]
रहे न कुछ भी मगर ये कैफ क्या कम है
जिस आगही की कमी थी हुनर men वो भी नहीं
[kaif = intoxication; aagahii = forewarning; hunar = skill]
No comments:
Post a Comment