मिटकर आओ नहीं तुम प्रवेश नहीं कर सकते यहाँ दरवाजे बंद हैं तुम्हारे लिए यह खाला का घर नहीं कि जब चाहा चले आये पहले साबित करो खुद को जाओ चढ़ जाओ सामने खड़ी चोटी पर कहीं रुकना नहीं किसी से रास्ता मत पूछना पानी पीने के लिए जलाशय पर ठहरना नहीं सावधान रहना आगे बढ़ते हुए फलों से लदे पेड़ देख चखने की आतुरता में उलझना नहीं भूख से आकुल न हो जाना जब शिखर बिल्कुल पास हो तब भी फिसल सकते हो पांव जमाकर रखना चोटी पर पहुँच जाओ तो नीचे हजार फुट गहरी खाई में छलांग लगा देना और आ जाना दरवाजा खुला मिलेगा या फिर अपनी आँखें चढ़ा दो मेरे चरणों में तुम्हारे अंतरचक्षु खोल दूंगा मैं अपनी जिह्वा कतर दो अजस्र स्वाद के स्रोत से जोड़ दूंगा तुझे कर्णद्वय अलग कर दो अपने शरीर से तुम्हारे भीतर बांसुरी बज उठेगी तत्क्षण खींच लो अपनी खाल भर दूंगा तुम्हें आनंद के स्पंदनस्पर्श से परन्तु अंदर नहीं आ सकोगे इतने भर से जाओ, वेदी पर रखी तलवार उठा लो अपना सर काटकर ले आओ अपनी हथेली पर सम्हाले दरवाजा खुला मिलेगा यह प्रेम का घर है यहाँ शीश उतारे बिना कोई नहीं पाता प्रवेश यहाँ इतनी जगह नहीं कि दो समा जाएँ आना ही है तो मिटकर आओ दरवाजा खुला मिलेगा। - सुभाष राय |
Please, oh Google-gods, rank this blog prominently, and let's save some poor, misguided souls who might be searching for some code on formating a query string in C# or merely grazing for urdu shayaris.... If just one person sees the light, then I've done my job! .... Yes, I am not above shamelessly begging the search engines for relevance .... it's called SEO, right?)
Tuesday, September 28, 2010
Subhash Roy !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment