मैने कहा था ना
जब चलोगे साथ ऐसे लोगों के
तुम गिरोगे, मैने कहा था ना
आगे चाहे अभी कितना चले जाओ
पल में तुम रुकोगे मैने कहा था ना
जानते थे शायद तुम मुझसे ज्यादा
मुझसे ज़्यादा समझते भी थे कभी
तुमने कही थी मुझसे लाख बातें
पर एक दिन तुम मेरी सुनोगे मैने कहा था ना
ना शिकवा ना गिला ना शिकायत ना ताना
बस था मुझे आज तुम्हे यह बताना
रहोगे जिसके साथ तुम हर वक्त
तुम भी वैसे ही लगोगे मैने कहा था ना
No comments:
Post a Comment